बीसीसीआई विजय मर्चेंट अंडर 16 टूर्नामेंट 

सिक्किम को 6 रनों में समेटने का इतिहास रच मध्यप्रदेश ने अपनी अजेय बढ़त बनाई 
- कप्तान मनल चौहान ने तूफानी 170 रन जड़े, प्रतीक शुक्ला शतक से चूके 
विजय मत ,गुजरात । 
बीसीसीआई विजय मर्चेंट अंडर 16 टूर्नामेंट के अपने अन्तिम लीग मैच में मध्यप्रदेश ने  सिक्किम को महज 6 रनो पर आल आउट कर पहले चरण की अग्निपरीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस जीत के साथ मध्यप्रदेश की टीम सभी ग्रुपों को मिलाकर टॉप थ्री टीम भी बन गई है। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन का खेल खत्म होने से पुर्व 63.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 414 रनों का विशाल लक्ष्य बनाकर पारी घोषित की। कप्तान मनल चौहान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों पर 170 रन जड़े। जिसमे 7 छक्के और 23 चौके शामिल थे। पारी को मजबूती देते हुए प्रतीक शुक्ला ने 87 गेंदों पर 86 रनो की आक्रामक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज आर्यन कुशवाहा और हर्षित यादव ने 43-43 रन बनाए। स्पर्श धाकड़ ने 28 रन जोड़े। सिक्किम की ओर से अक्षयाद 4 ,रोहित ने 3 विकेट लिए। दिन का खेल होने से पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की पहली पारी 43 रनों सिमट गई। आदित्य भंडारी को पांच,अयाम सरदाना को तीन विकेट मिले। जिसके तुरंत बाद फॉलोऑन खेलने उतरी सिक्किम के सभी दस बल्लेबाज महज 6 रनों के भीतर आउट हो गए। सिक्किम के आठ बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हुए। मध्यप्रदेश के गिरिराज शर्मा ने पांच और आलिफ़ ने चार विकेट प्राप्त कर टीम समेट दी। 
विजय मर्चेंट ट्राफी में मध्यप्रदेश की टीम अजेय बनकर अगले चरण में अपना प्री क्वार्टरफाइनल मैच 27 दिसम्बर को चेन्नई में खेलेगी। मध्यप्रदेश के जूनियर टाइगरों की इस कामयाबी पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रसन्नता व्यक्त कर भावी शुभकामनाएं दीं हैं। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की टीम ने यह ऐतिहासिक सफलता कोच सुनील धौलपुरे के मार्गदर्शन में हासिल की है। मध्यप्रदेश ने अपने सभी लीग मैच सूरत(गुजरात) मे खेले। पहला मैच उड़ीसा, दूसरा महाराष्ट्र, तीसरा असम, चौथा त्रिपुरा और पांचवे मैच में आउट राइट सिक्किम को हराया।

न्यूज़ सोर्स : Vijay Mat