दिव्यांग होना गर्व की बात, यही सिखाता दिव्यांग क्रिकेटरों का हौसला और जुनून
आज सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच
विजय मत,भोपाल ।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वधान से उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी भोपाल आयोजित उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन आज ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में हुआ!
रोमांच,हौसले से आज उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन जज्बा दिखाया।
4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तरीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में खेली जा रही है। इस चैंपियनशिप में 6 प्रदेशों (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल , तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, ओडीशा की टीम भाग ले रही हैं। आयोजक उमंग गौरव दीप वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक श्रीमती दीप्ति पटवा के अनुसार प्रदेशिक राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग जनों को रुचि अनुसार खेलों में प्रोत्साहित करने व उनकी प्रतिभा व हुनर को आगे लाने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए संस्था इस तरह के खेलों का आयोजन कर रही हैं!
आज उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच प्रथम मैच हुआ। पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु ने 15 ओवर में 150 रन बनाए जबकि उत्तर प्रदेश ने 3 ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। उत्तर प्रदेश के मो. आदिल ने 83 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने मैच जीत कर सेमी फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर दी।
दूसरा मैच मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच हुआ । जिसमें मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 112 रन 5 विकेट पर बनाएं और आंध्र प्रदेश को हरा के सेमी फाइनल मे अपनी जगह बनाई। आज के प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के मो.आदिल रहे व दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल सिंघानिया मध्य प्रदेश के रहे । इस टूर्नामेंट मे ग्रुप ए से मध्यप्रदेश, आँध्रप्रदेश और ग्रुप बी से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड कल सेमी फाइनल खेलेंगी।
मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार पर्यावरण मंत्री वर्तमान लोकप्रिय श्री. पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग जी द्वारा दिए गए।
उस वक़्त दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और व्हीलचेयर क्रिकेट यूनिट के प्रमुख रमेश सरतापे और संस्थापक श्रीमती दीप्ति पटवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।