फ़िरकी मास्टर युवराज की टिकट मप्र रणजी टीम में कन्फर्म
विजय मत,भोपाल। मध्यप्रदेश की रणजी टीम में युवा फ़िरकी गेंदबाज युवराज नेमा को जगह आखिरकार मिल ही गई । सोमवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को मप्र रणजी टीम की घोषणा की। आदित्य श्रीवास्तव को टीम का कप्तान और रजत पाटीदार उपकप्तान होंगे। तेज गेंदबाज पुनीत दाते और अश्विन दास को फिलहाल आराम देकर उनकी जगह अनुभव अग्रवाल, गौरव सिंह को लिया गया है। युवराज भोपाल की अंकुर क्रिकेट एकेडमी के मप्र रणजी टीम में शामिल होने वाले नौंवे खिलाड़ी हैं। अंकुर एकेडमी के कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने युवराज के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वैसे बता दें युवराज की रणजी टीम में चयन की प्रतीक्षा कमोवेश भोपाल के हर क्रिकेट प्रेमी को थी। आवेश खान के साथ पिछले दिनों अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज रीवा के कुलदीप सेन भी होंगे। युवराज उभरते हुए युवा फ़िरकी गेंदबाज हैं। टीम में शहडोल डिवीजन के हिमांशु मंत्री लिए गए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज यश दुबे मयंक एकेडमी तो तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल एनसीसीसी एकेडमी भोपाल से हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर दे रहा है ताकि और बेहतर रिजल्ट आएं। सबको पर्याप्त अवसर मिले।
टीम इस प्रकार है- आदित्य श्रीवास्तव कप्तान, रजत पाटीदार उप कप्तान, यश दुबे, हिमांशु मंत्री, हर्ष गवली,शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, कुलदीप सेन, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, युवराज नेमा।