- मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन के  अध्यक्ष पद के  प्रबल दावेदार जूनियर सिंधिया 

विजय मत,भोपाल। 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया 6 दिसम्बर से शुरू होने जा रहीं हैं। कहा जा रहा है नए अध्यक्ष का चुनाव दस दिसम्बर तक सम्पन्न हो जाएगा। वर्तमान में एसोसिएशन के अध्यक्ष देश के जाने मॉने पत्रकार अभिलाष खांडेकर हैं। उनके कार्यकाल में एसोसिएशन ने बहुत अच्छे कार्य किये हैं। लेकिन क्या उन्हें दूसरा कार्यकाल भी मिल पायेगा? इस पर सबकी नजर है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर अंदरूनी तौर पर इस बार जिस नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है वह नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन हैं। वह अभी ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति की पिच पर बेटे को लांच करने की जल्दबाजी में नहीं हैं इसलिए उन्हें क्रिकेट की पिच पर लंबी पारी खिलाने के बारे में वे सोच सकते हैं। जानकारों का कहना है कि महा आर्यमन को मध्यप्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में उतारकर बड़ी भूमिका में लाया जा सकता है। सिंधिया के करीबियों की माने तो इस पर गंभीरता से विचार हो रहा है। आर्यमन लगभग 28 बरस के हैं और जनता के बीच उनकी सक्रियता गाहे बगाहे लोगों को नजर आती रहती है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा कोटे से राज्यसभा भेजे जाने के बाद  ज्योतिरादित्य केन्द्र की राजनीति में जमे हुए हैं इसलिए महा आर्यमन को विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने के प्रश्न की बात करें तो भाजपा हाईकमान उन्हें विधानसभा चुनाव की टिकट देने पर मुमकिन है 2023 में विचार करने से परहेज बरते। क्योकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ हैं। हालांकि भाजपा हाईकमान द्वारा  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट देने का अपवाद भी मौजूद है। इसलिए कुछ असम्भव भी नहीं है। चुनाव को अभी एक साल का समय शेष है लिहाजा ज्योतिरादित्य बेटे को क्रिकेट की पिच पर बड़ा प्लेटफॉर्म देकर लॉन्च करने का निर्णय ले सकते हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में उनका एकतरफा दबदबा है। इसलिए उनके किसी निर्णय का विरोध निष्प्रभावी ही रहेगा। अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उस स्थिति में नहीं है जो विरोध कर पाएं। यानी महा आर्यमन के लिए परिस्थियां पूरी तरह से अनुकूल हैं। अन्तिम निर्णय उनके पिता को करना है। महा आर्यमन का स्वभाव चुम्बकीय है लोग उन्हें पसंद करते हैं।  बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हैं। वे एमपीसीए के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। 

#Madhyapradeshccricketassosiation

@MPCA

न्यूज़ सोर्स : Vijay Mat