कार्लोस अल्कारेज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स मास्टर्स) खिताब जीत लिया। अल्कारेज ने साथ ही फिर से दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। स्पेन के 19 साल के अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में दूसरे से पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच का स्थान लिया है, जो कोविड-19 टीकाकरण न होने के कारण अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। इस हार के साथ मेदवेदेव का 19 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया।

फेडरर के बाद कार्लोस

पिछले साल अल्कारेज यूएस ओपन जीतने के बाद एटीपी के इतिहास में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वह 2017 में रोजर फेडरर के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने बीएनपी परिबास ओपन में बिना एक भी सेट गंवाए खिताब जीता। साथ ही इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। अल्कारेज ने 19 विनर्स लगाए और 10 बेजा गलतियां की। उन्होंने मेदवेदेव को एक भी ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं दिया। पहले सेट में 3-0 और दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बना ली थी।