ग्वालियर ।  बीते कई दिनों से कलेक्ट्रेट में हो रही जनसुनवाई में लगातार स्कूलों द्वारा ओवर फीस और डोनेशन के नाम पर मनमानी वसूली करने की शिकायतें आ रही है। इस पर मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने एक तीन सदस्यी टीम बना रहे हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में कतई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जिस भी स्कूल से इस तरह की शिकायत मिलेगी उस पर यह टीम तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर मामले की जांच और उचित कार्यवाही करेगी। बता दें कि हाल ही में कलेक्ट्रेट में हुई जन सुनवाई में पहुंचे एक परिवार ने शिकायत दी कि वह अपने बच्चे का प्रवेश एक निजी स्कूल में करवाना चाहते है । लेकिन जब प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वह उस स्कूल में पहुंचे तो डोनेशन के नाम पर उनसे 5 हजार रुपये की मांग की गई । उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए मामले की शिकायत जनसुनवाई में दी ।

इन पर भी होगी कार्यवाही:

जिला शिक्षा अधिकारी की माने ताे किसी भी स्कूल द्वारा छात्र या उसके परिवार को किसी विशेष दुकान से यूनिफार्म या किताबें खरीदने के लिए बाधित नहीं कर सकता। वहीं इसके अलावा कोई भी स्कूल सिर्फ 10 प्रतिशत से कम फीस अपनी इच्छानुसार प्रतिवर्ष बढ़ा सकता है लेकिन इससे अधिक फीस बढ़ाने के लिए स्कूल संचालक को पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा, स्कूल सिर्फ नियमों के अंतर्गत ही फीस बढ़ा सकते हैं। यदि कोई इनके विरुद्घ जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।