छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच आईएएस अफसर और चिप्स के सीईओ समीर विश्वनोई सहित तीन कोयला व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का मेकाहारा में मेडिकल कराने के बाद ईडी ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया है। जहां मामले की सुनवाई जारी है। ईडी ने तीनों की एक सप्ताह की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। रिमांड मिलने के बाद तीनों को दिल्ली ले जाया जाएगा। वहीं समीर विश्नोई की पत्नी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलीं और ईडी पर गैरकानूनी ढंग से काम करने का आरोप लगाया है।
 
ईडी ने तीनों को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। कोयला व्यापारियों में सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल शामिल हैं। वहीं सूर्यकातं तिवारी फरार बताया जा रहा है। तीनों को गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। इस बीच रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू लौट आई हैं। ईडी उनसे और उनके पति व माइनिंग डायरेक्टर जेपी मौर्या से पूछताछ कर रही है।