मोहन सरकार देगी 450 में रसोई गैस सिलेंडर
मप्र की 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर
विजय मत,भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है। उन सभी हितग्राही बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से ₹450 में गैस सिलेंडर की जो सब्सिडी देने की हमने घोषणा पहले से की उसे पूरी करने की दिशा में आज कैबिनेट के माध्यम से मद बनाकर उसे स्वीकृति प्रदान की है। बता दें मप्र सरकार बहनों को हर महीने 1250 रुपए उनके खाते में दे रही है। जिस पर सरकार के 1600 करोड़ रुपये मासिक खर्च होते हैं। मप्र सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगातार कार्य कर रही है।