बुरहानपुर ।   घाघरला गांव के ग्रामीण मंगलवार सुबह से नावरा पुलिस चौकी पहुंच गए और घेराव शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने ही पुतला भी जलाया। घाघरला में बीते 10 दिन से जंगल की अवैध कटाई और वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों को लेकर ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। ग्रामीणों का यह विरोध और तेज हो रहा है, जबकि वन विभाग और जिला प्रशासन के पास अतिक्रमणकारियों को जंगल से खदेड़ने की कोई कार्य योजना नहीं है। बता दें कि रविवार को घाघरला में ग्रामीणों ने डीएफओ बृजेश बरकड़े सहित अन्य अफसरों को 6 घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा था। उनका कहना था कि वन विभाग जंगल की अवैध कटाई पर लगाम लगाने ठोस कार्रवाई करें। इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम पत्र जारी कर विकास यात्रा के विरोध की चेतावनी दी थी। मंगलवार को उन्होंने नावरा चौकी का घेराव कर दिया।