बोर्ड परीक्षा के 5600 विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा 17 से, सामग्री का हुआ वितरण
जबलपुर । मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा के लिए जिले मेें दस परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। शनिवार को परीक्षा सामग्री का वितरण शासकीय एमएलबी स्कूल से किया गया। पेपर और परीक्षा कापियां दी गई। परीक्षा समन्वयक राजकुमार बधान ने बताया कि दस परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं में 2700 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 2900 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 17 से 27 जुलाई के बीच यह परीक्षा संचालित होगी।
ये है परीक्षा केंद्र
शासकीय माडल स्कूल, एमएलबी स्कूल, कमला नेहरू स्कूल, शासकीय रानी दुर्गावती स्कूल, शासकीय कन्या शाला पाटन, शासकीय बालक स्कूल पनागर, शासकीय कन्या शाला मझौली, शासकीय गांधीग्राम स्कूल सिहोरा, शासकीय कन्या शाला कुडंम, शासकीय बालक स्कूल शहपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
पाचवीं और आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित
राज्य शिक्षा केंद्र ने पाचवीं और आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की रात को घोषित कर दिया है। विद्यार्थियों के निजी मोबाइल पर रिजल्ट का लिंक भेजा गया है। डीपीसी योगेश शर्मा ने बताया कि करीब 13 हजार विद्यार्थियों के लिए दूसरा मौका था। इसमें कुछ अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अधिकांश विद्यार्थी दूसरे मौके में सफल हो गए है।