पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपी क्राइम ब्रांच के बर्खास्त सिपाही को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित काकड़ा कलारी के बाहर आरक्षक कल्याण सिंह से मारपीट के आरोप में क्राइम ब्रांच टीम ने क्राइम ब्रांच के ही बर्खास्त सिपाही को करीब दो महीने बाद दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाना में पदस्थ 42 वर्षीय आरक्षक कल्याण सिंह की एफआरवी डायल-100 पर तैनाती थी। 22-23 अगस्त मंगलवार की दरम्यानी रात क़रीब डेढ़ बजे अयोध्या नगर में पैट्रौलिंग के दौरान उन्हें अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान का शटर आधा खुला हुआ नजर आया साथ ही दुकान के बाहर ही दुकान के कर्मचारी खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर रखकर शराब पीते दिखे। कल्याण सिंह ने शराब दुकान के कर्मचारी अमित पांडे, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को शराब पीने से मना करते हुए दुकान बंद करने को कहा। इसे लेकर आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने कॉन्स्टेबल और एफआरवी के ड्राइवर अजय के साथ डंडे से मारपीट कर दी। मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्रायवर अजय घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। पुलिस बल देख आरोपी अमित वहॉ से भाग गया। जबकि पुलिस ने अजीत और सचिन को पकड़ लिया। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके हाथ की सर्जरी की गई थी। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं जांच के बाद बर्खास्त सिपाही को भी आरोपी बनाया है। जॉच के आधार पर पुलिस ने इस हमले में बर्खास्त एसआई पुष्पेंद्र सेंगर को भी आरोपी बनाया था। वह पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब कंपनी में काम करने लगा था। मामले में पीसी हरिनारायण चारी मिश्र ने कड़े तेवर अपनाते हुए घटना के चार दिन पहले ही थाने की कमान संभालने वाले टीआई रीतेश शर्मा को देर रात तक शराब की दुकान खुले होने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पुलिस ने करीब दो महीने बाद मारीपट के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूपेंद्र पूर्व पुलिसकर्मी है, जो 10 साल पहले बर्खास्त हो चुका है। अतिपुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि तकनीकि जॉच में हाथ लगे सुरागो के आधार पर बीते दो दिनो में 7 कॉलोनी में लगभग एक हजार मकानो और 642 गाडियो की सर्चिंग करने के बाद आखिरकार आरोपी भूपेंद्र सिंह सेंगर पिता एस. आर.सिंह सेंगर (45) निवासी संजीव नगर भोपाल स्थाई निवासी, इटावा ग्राम बडेरा तहसील औरैया जिला औरैया को कृष वाटिका भिवाड़ी अलवर से गिरफ्तार किया गया है।