कार पर आँयल डालकर वारदात करने वाली गैंग का खुलासा, रतलाम निवासी एक आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। हनुमानगंज थाना पुलिस ने शहर में कार से आँयल गिरने का झांसा देकर कीमती माल उड़ाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो लाख का माल जप्त किया है। पुलिस अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशो ने 13 अक्टूबर को फरियादी यासीर अहमद कुरैशी निवासी हाउसिहं बोर्ड कालोनी कोहेफिजा को दवा बजार हमीदिया रोड पर गाडी से आंयल लीक होने का झांसा देते हुए कार की पीछे वाली सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया था। बैग में कीमती मोबाइल, हार्डडिस्क, पेन ड्राईव, चार्जर रखे हुए थे। इसी तरह अपने जाल में फांसते हुए शातिरो ने फरियादी नितिन रायबोले (34) निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड को 13 अक्टूबर को बैरसिया रोड काजी कैम्प पर उनकी कार से बैग उड़ा दिया था, जिसमें बैंक की तिजोरी की चाबी, आधार कार्ड, पेन कार्ड ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी, दो क्रेडिट कार्ड सहित हजारो की नगदी रखी थी। बदमाशो ने 2 अक्टूबर को मणिपुरम चार ईमली हबीबगंज निवासी फरियादी रंजीत सिंह बग्गा (72) को शाम साढ़े आठ बजे उस समय अपना शिकार बनाया जब वो अपनी कार से नादरा बस के पास आये हुए थे। यहॉ चौराहे पर एक व्यक्ति गाडी ने कार से आयल निकलने की बात कही। और उनके उतरकर देखने पर कार मे रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया। मामला दर्ज कर आरोपियो की सुरागशी में जुटी पुलिस टीम ने तकनीकी सरा्गो के आधार एंव मुखबिर से मिली सूचना पर रेल्वे स्टेशन के पास से एक सदिंग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान शिवम जाधव पिता मुनियप्पा जाधव (19) निवासी रतलाम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 के पास झुग्गी रतलाम (मप्र) के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बैग से पेन ड्रायव, हार्ड डिस्क, चार्जर व कार से चोरी किया गया ब्राउन रंग का बैग मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया की यह बैग उसने एक कार से चोरी किया था। आरोपी शिवम ने आगे की पूछताछ में 2 और 14 अक्टूबर को भी अपने साथियो के साथ मिलकर हनुमानगंज थाना इलाके में कार से ऑयल टपकने का झांसा देकर वारदातो को अंजाम देने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया दो लाख का माल बरामद किया है। पुलिस उसके गिरोह के अन्य साथियो की तलाश कर रही है।