नई दिल्ली । दिवाली के बाद अब दिल्ली के बाजारों में शादी सीजन की रौनक शुरू हो गई है। आलम यह है कि इस बार व्यापारियों ने अलग-अलग वैरायटी के सामान तैयार कराए हैं। मंगलवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से एक प्रेसवार्ता की गई, जिसमें व्यापारियों ने अनुमान जताया है कि इस साल दिल्ली में 4 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ का कारोबार होगा। जबकि पूरे भारत में कुल 38 लाख शादियां हैं, जिससे 4.74 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। कैट के अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि शादियों का सीजन 23 नवंबर से देवउठान एकादशी के साथ शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। सितारों की गणना के अनुसार नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 हैं, जबकि दिसंबर में 3, 4, 7, 8, 9 और 15 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं। उसके बाद तारा एक महीने के लिए मध्य जनवरी तक डूब जाएगा और फिर जनवरी के मध्य से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे। शादी के सीजन का अगला चरण जुलाई 2024 तक जारी रहेगा। वहीं, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है।