नई दिल्ली ।  ओटीटी बिग बास विजेता एल्विश यादव के गले में सांप की वीडियो के मामले में पुलिस ने  जिला अदालत में एटीआर जमा कर दी है। मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रगति राणा की अदालत में चल रही है। अदालत ने पिछली तारीख पर पुलिस को एटीआर जमा करने का आदेश दिया था। मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पीपल फार एनिमल संस्था के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने अदालत में याचिका दायर कर मामला दर्ज करने की मांग की है। एक गाने की शूटिंग के दौरान एल्विश यादव के गले में सांप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले में पुलिस ने वन विभाग की वन्य जीव शाखा में इंस्पेक्टर राजेश चहल को वीडियो दिखाकर सांप की पहचान करने को कहा है।