नई दिल्ली । दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो  ने  राउज एवेन्यू कोर्ट  ने सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। अब इस मसले पर 12 मार्च 2024 को अगली सुनवाई होगी। स्टेटस रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट निरीक्षण के लिए अभी खुली नहीं है। कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले में जांच के विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता।  फिलहाल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई को 12 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है। साथ ही मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत भी अगली तारीख तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। बता दें कि 16 फरवरी को 2024 आप नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। उस दिन दिल्ली की कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी। इसके अलावा, कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो से सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। छह दिन पहले इस मसले पर सीबीआई की ओर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल न होने पर सिसोदिया के वकील ने जांच की स्थिति के बारे में पूरा खुलासा न करने पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया था वो रिपोर्ट दाखि करे। स्पेशल जज एमके नागपाल ने सीबीआई को सुनवाई की अगली तारीख तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने क निर्देश दिया था।