विंध्यधाम के रामगया घाट पर बनेगा राम चरण पादुका, बनेगा योग साधना केंद्र
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम के बाद रामगया गंगा घाट व अष्टभुजा मंदिर परिक्षेत्र का कायाकल्प होगा. जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है. वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा.
विंध्याचल के तारा मंदिर व गंगा के मध्य वृहद योग साधना केंद्र बनेगा. गंगा के किनारे योग साधना केंद्र का निर्माण होने के बाद भक्तों के साथ ही आम लोगों को फायदा होगा. वहीं, पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
पौराणिक मान्यताओं वाले रामगया गंगा घाट का भी पुनर्विकास कराया जाएगा. रामगया घाट का सुंदरीकरण के साथ ही राम चरण पादुका बनाया जाएगा. वहीं, गंगा घाट पर जाने वाले सड़क का भी चौड़ीकरण किया जाएगा.
विंध्याचल के साथ ही अष्टभुजा मंदिर परिक्षेत्र का विकास होगा. अष्टभुजा मंदिर परिक्षेत्र में वन विभाग की खाली जमीन को मातृ शक्ति वन व उपवन के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे सुंदरता और दिव्यता और बढ़ जाएगी.
विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद मां विंध्यवासिनी धाम से जुड़े ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों का विकास कराया जा रहा है. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद दो वर्षों में कार्य पूर्ण हो जाएगा. भक्त नव्य व दिव्य रूप का दीदार कर सकेंगे.
जिला पर्यटन अधिकारी शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि विंध्याचल क्षेत्र में पार्किंग, अष्टभुजा मंदिर सहित अन्य कई परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा.