हैदराबाद में रविवार सुबह एक गुलजार हाउस नामक इमारत भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। इस घटना में 17 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण इस इमारत में आग लगी।

दरअसल, ये हादसा ऐसे समय पर हुआ जब इस बिल्डिंग में एक समारोह चल रहा था, जिसमें स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी उपस्थित थे। गर्मियों की छुट्टियों के कारण लोग यहां पर एकत्र हुए थे। जैसे ही इस इमारत में आग लगी किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इस इमारत में केवल एक ही प्रवेश का रास्ता था, इस कारण इस भयावह स्थिति में वह निकलने के लिए नकाफी साबित हुआ।

हादसे में कैसे चली गई इतने लोगों की जान?
बताया जा रहा है कि रविवार तड़के सुबह इस इमारत में आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इमारत में एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। यही वजह है कि समय से आग्निशमन के कर्मचारी इमारत के भीतर नहीं दाखिल हो सके।

पुलिस के अनुसार, जब अग्निशमन के अधिकारी इस इमारत में पहुंचे तो उस वक्त तक कई लोग बेहोश हो चुके थे। बताया जा रहा है कि जहां पर ये आग लगी थी वहां पर केवल एक संकरा रास्ता था।

वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण लगी आग? 
कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि आग बुझाने के दौरान दमकल की गाड़ियों में पानी भी खत्म हो गया। हालांकि, इस बात का एक अधिकारी ने खंडन किया है। अधिकारी ने बताया कि हर दमकल की गाड़ी में 4500 लीटर के करीब पानी होता है।

दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की मुख्य वजह वोल्टेज का उतार चढ़ाव है। गुलजार हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें हैं। एक दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।