बीडीसीए ने इंडियन क्रिकेटर सौम्या तिवारी को सम्मानित किया, अरेरा क्रिकेट एकेडमी सहित कई जगह सम्मान 
समारोह 

बीडीसीए बेटियों को क्रिकेट में पर्याप्त अवसर देने के लिए 
प्रतिबद्ध- ध्रुवनारायण 

विजय मत,भोपाल। भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने अंडर 19 टी-20  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सौम्या तिवारी के चयनित
 होने पर गरिमामय समारोह में सम्मानित किया। उन्होंने इसे भोपाल ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश की बेटियों के लिए सौभाग्य बताते हुए कहा- सौम्या ने बेटियों के लिए भाग्य के दरवाजे खोल दिए हैं। यह उपलब्धि ऐतिहासिक अविस्मरणीय है। भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन सौम्या को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा बीडीसीए बेटियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध व संकल्पित है। वे आगे बढ़ें और  नाम रोशन करें। बीडीसीए अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भोपाल की सभी क्रिकेट एकेडमी और हम एक टीम बनकर भोपाल डिवीजन में क्रिकेट का एक बेहतर वातावरण बनाने में जुट गए हैं।

केक काटतीं  सौम्या तिवारी साथ खड़े हैं बीडीसीए अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह , सचिव रजत मोहन वर्मा, अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच सुरेश चेनानी एवं सौम्या के परिजन। 

 

 

मैं प्रत्येक अविभावक को आश्वस्त करता हूँ कि बीडीसीए निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता के साथ खिलाड़ियों का चयन करेगा। इसलिए आपको चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। बस,बेटियों को खेलने दीजिए। बेटों के माता-पिता से भी हमारा यही आग्रह है। उन्होंने कहा- पहले खेल मैदान मिलने में दिक्कतें आतीं थीं लेकिन अब मैदान की कोई कमी नहीं है। मप्र सरकार की खेलमंत्री आदरणीया यशोधरा जी ने ओल्ड कैम्पियन, अंकुर,बाबे अली मैदान बीडीसीए के देखरेख में दे दिए हैं। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन और सहयोग से हम बेहतर प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर सौम्या को बीडीसीए अध्यक्ष ने बैट गिफ़्ट  दिया।

अरेरा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि ध्रुवनारायण । पीछे एकेडमी के सचिव हेमन्त कपूर। 

 ज्ञात हो कि सौम्या तिवारी को अंडर 19 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अरेरा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ध्रुवनारायण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में यह बातें कहीं। इस अवसर पर बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, उपसंचालक खेल विभाग जोस चाको, पूर्व रणजी कप्तान ब्रजेश तोमर, रायसेन जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मुदित शेजवार, विजय मत समूह के प्रधान सम्पादक विजय शुक्ला, अंकुर खेल एकेडमी के मुख्य कोच ज्योतिप्रकाश त्यागी,रेलवे यूथ क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच नंदजीत सिंह , सेंट माईकल के कोच गुफरान,जितेंद्र शुक्ला, के अलावा सौम्या तिवारी के माता-पिता सहित विभिन्न एकेडमी के खिलाड़ी अविभावक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सौम्या तिवारी अरेरा क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण लेतीं हैं। इस अवसर पर  अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच सुरेश चेनानी ने सौम्या की लगन, जुझारूपन और उसके क्रिकेट सीखने की ललक के बारे में जानकारी दी। बोले- सौम्या ने अनुशासन, कठिन परिश्रम, लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह अरेरा का नहीं भोपाल और मध्यप्रदेश लिए गौरव की बात है। 
अरेरा एकेडमी के सचिव हेमन्त कपूर ने स्वागत उद्बोधन दिया। 

एसीएन न्यूज़ चैनल के मंच पर महापौर ने किया सम्मानित-
सौम्या के इंडिया टीम में चयन को लेकर भोपाल में उत्सवी माहौल है। जगह-जगह सम्मान हो रहे हैं। एसीएन न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महापोर श्रीमती मालती राय ने भी सौम्या व उनके कोच सुरेश चेनानी को सम्मानित किया। और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चैनल हेड हेमंत शर्मा, भोपाल हेड अभिषेक शर्मा सहित पत्रकार, गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सौम्या के स्कूल सेंट जोसेफ में भी उनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

न्यूज़ सोर्स : Vijay Mat