सरकार ने सितंबर महीने के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी है। गुरुवार को जीएसटी पोर्टल पर फाइलिंग को लेकर करदाताओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहुत से करदाताओं की शिकायत थी कि जीएसटी पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है।

आपको बता दें कि ज्यादातर करदाताओं के लिए मासिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की कल अंतिम तिथि थी। लेकिन उपभोक्ताओं को फाइलिंग के दौरान बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसके बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा था कि नियत तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

सीबीआईसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जीएसटी परिषद ने सितंबर 2022 के लिए मासिक रिटर्न फाइल करने की नियत तारीख को 20 अक्टूबर, 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि यह जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि थी।