पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ने अपने जबरदस्त 2016 आईपीएल सीजन के दौरान टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल कर रख दिया. विराट कोहली ने इस बेशुमार दौलत से भरपूर लीग के इतिहास में अपना नाम महानतम बल्लेबाजों में 2016 सीजन की बदौलत शुमार करा लिया है. विराट कोहली ने उस सीजन में 973 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं.

भारत के इस बल्लेबाज ने बदल दिया टी20 क्रिकेट खेलने का अंदाज

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के शो इनसाइडर्स प्रिव्यू में कहा, 'यदि आप उस सीजन से पहले बल्लेबाज विराट कोहली को देखें तो आपको लगेगा कि वह रन बना सकते हैं, लेकिन किसी ने भी उनके रॉकस्टार टी20 बल्लेबाज होने के स्वरुप की उम्मीद नहीं की थी. वह रन जुटाने वाले थे, वह बॉउंड्री लगा सकते थे, लेकिन एरियल रूट पकड़ना और 10 गेंदों में पांच छक्के मारना बहुत कम देखा होगा. वह उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं, विराट ने उस सीजन में टी 20 में बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल डाला.'

दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'विराट कोहली ने साबित किया कि सही तकनीक से भी टी20 क्रिकेट खेला जा सकता है, लेकिन इससे भी उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि चार शतक बना डाले. वह सीजन अद्भुत था और वह पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहे थे.' पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल में अपनी शुरुआत पहले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की और आज वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.'