पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (PBKS vs LSG) के खिलाफ मोहाली मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सात में से चार मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़त हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला और लखनऊ सुपर जायंटस ने एक मैच जीता है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की वापसी हो सकती है। वह कंधे की चोट के चलते पिछले मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।

बता दें कि पंजाब टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी थी। हालांकि, लखनऊ टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

IPL 2023: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स:

सलामी बल्लेबाज- केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस

ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी

गेंदबाज- रवि बिश्नोई आवेश खान, अमित मिश्रा, मार्क वुड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट / अमित मिश्रा।

पंजाब किंग्स:

सलामी बल्लेबाज- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह

मिडिल ऑर्डल बल्लेबाज- मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान

ऑलराउंडर- सैम करन,हरप्रीत बरार, नाथन एलिस / सिकंदर रजा

गेंदबाज-कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।