मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। गुना, रीवा और छिंदवाड़ा में तेज पानी गिरा है। भोपाल में भी कुछ इलाकों में दोपहर में तेज बारिश हुई है। कई इलाकों में आंधी भी चली है। मंगलवार को भी गुना-श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 60 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है। 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। विभाग ने दो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि गुना-श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 50-60 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है। यलो अलर्ट बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 50 किमी प्रतिघंटे तक रहने की आशंका है।