शेयर बाजार में प‍िछले चार द‍िन से चल रही तेजी पर बुधवार को व‍िराम लग गया. शेयर बाजार की शुरुआत आज ग‍िरावट के साथ हुई. ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों का असर सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी पर देखने को म‍िला. एश‍ियाई मार्केट की बात करें तो जापान के न‍िक्‍केई में बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. यह 320 अंक टूटकर 31,008.10 अंक पर पहुंच गया. कोर‍िया का कोस्‍पी भी लाल न‍िशान के साथ बंद हुआ.

SGX Nifty 43 अंक की ग‍िरावट के साथ 18,687 अंक पर ट्रेड कर रहा है. अमेर‍िकी बाजार में भी ग‍िरावट दर्ज की गई और डाउ जोंस 50 अंक टूटकर 33,042 के स्‍तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ नैस्‍डैक 42 अंक की ग‍िरावट के साथ 13,017 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्‍स 122 अंक चढ़कर 62,969 अंक पर और न‍िफ्टी 35 अंक की तेजी के साथ 18,633.85 अंक पर पहुंच गया.