साउथ दिल्ली के वसंत कुंज और आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत से परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। पानी की पर्याप्त सप्लाई ना होने के कारण लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। वसंत कुंज के सेक्टर सी-8 के लोगों ने बताया कि वहां पिछले 6 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी के टैंकर आते हैं लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद पानी नसीब होता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पिछले 6 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। लोग अब पूरी तरह से पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं जो उन्हें बहुत प्रयास के बाद ही मिलते हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से उनके फोन कॉल और ऑनलाइन शिकायतों का कोई जबाव नहीं मिलता।वसंत कुंज के रहने वाले जितेन नेगी ने बताया कि हममें से आधे लोग पानी के टैंकर के लिए  दिल्ली जल बोर्ड के पास दौड़ते रहते हैं। और आधे पानी के टैंकरों का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन न तो कोई हमसे मिलने आया और न ही हमें कोई आश्वासन मिला।