नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को मतदाता सूची का मसौदा जारी किया। इसके अनुसार, पिछले एक वर्ष में दिल्ली में एक लाख 69 से अधिक मतदाता बढ़े हैं। स्त्री पुरुष मतदाताओं के लिंगानुपात में मामूली बढ़ोतरी हुई है। यह मसौदा जारी होने के साथ ही मतदाता सूची की गलतियों को दूर करने और नए मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए मतदाता सूची का विशेष सारांश संशोधन अभियान शुरू किया गया है। इसलिए लोग मतदाता सूची में अपने नाम पते की जांच कर सकते हैं। मतदाता सूची में किसी तरह की गलती होने पर लोग नौ दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा अगले वर्ष एक जनवरी तक 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले लोगों भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के योग्य होंगे। यह संशोधन अभियान पूरा होने अगले वर्ष जनवरी में 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र जारी हो जाएगा। सीईओ कार्यालय के अनुसार अगले वर्ष एक अप्रैल, एक जुलाई जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले लोग नवयुवा भी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। उनका आवेदन सीईओ कार्यालय में सुरक्षित रख लिया जाएगा और 18 वर्ष की उम्र पूरा होने पर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाएगा। अगले वर्ष लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में मतदाता सूची में संशोधन का यह विशेष अभियान महत्वपूर्ण है।