नई दिल्ली । प्रतिबंधित पटाखों को चोरी छिपे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पूर्वी जिला पुलिस ने पटपड़गंज में एक किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वह किराने के सामान की आड़ में पटाखे बेच रहा था। दुकान से पुलिस ने 108 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि दुकानदार अमित कुमार ने अपनी किराना दुकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखों को जमा कर रखा है। एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। दुकान में दूसरे कमरे से 8 प्लास्टिक बोरियों में रखे विभिन्न ब्रांडों के भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे मिले। मामला दर्ज कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित मयूर विहार फेज एक में रहता है। उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है।