रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कहा कि आत्मसमर्पण तथा पुनर्वास नीति के असर से अब नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। बीजापुर में 28 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों सहित कुल 19 नक्सलियों के सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ने पर सीएम ने सुरक्षा बलों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने सुरक्षाबलों के मनोबल को लगातार ऊंचा बनाए रखने और बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ के शांतिपूर्ण और विकसित भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैपमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज

दिखने लगा पुनर्वास नीति का असर
छत्तीसगढ़ सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है।

नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतयोग्य है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूर्णतः खात्मा तय है।

सरकार के इन प्रयासों से बढ़ा लोगों का विश्वास
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में राज्य सरकार द्वारा लगातार सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना के तहत सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। इसी विश्वास के चलते नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं और नक्सली मुख्यधारा में लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

आज पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। मंगलवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है। सोमवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री से सांसद महेश कश्यप, कमलेश जांगड़े एवं रूपकुमारी चौधरी ने सौजन्य मुलाकात की।

प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मिली बधाईप्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मिली बधाई. साय ने सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं पर फीडबैक लिया। केंद्र सरकार से जुड़ी आवश्यक पहल को प्राथमिकता देने की बात कही। इस दौरान सांसदों ने मुख्यमंत्री साय से राज्य के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी से उनके 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।