गणतंत्र दिवस परेड 2023 में दिखेंगी 23 झांकियां...
दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में इस साल कुल 23 झांकियां शामिल होंगी। इनमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी।
दिल्ली के कैंट में राष्ट्रीय रंगशाला में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी रंगशाला के विशेष कार्य अधिकारी राकेश पांडेय ने दी। उनके साथ रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मरीन मई भी मौजूद थे। रविवार को गणतंत्र दिवस परेड, 2023 में भाग ने वाली झांकियों को लेकर राष्ट्रीय रंगशाला में पूर्वावलोकन भी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान दिल्ली इन तमाम राज्यों की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होगी। खास बात यह कि इस साल सभी झांकियों की थीम अलग-अलग रहेगी।