FIFA World Cup 2022 में आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले ग्रुप सी और ग्रुप डी के होंगे। खास बात ये है कि सिर्फ 5 घंटे के अंदर इन सभी मुकाबलों का आगाज देखने को मिलेगा। वर्ल्ड कप में आज दिन की शुरुआत ग्रुप डी के मुकाबलों से होगी, जो कि भारतीय समय से एक ही वक्त पर खेले जाएंगे। वहीं ग्रुप डी के मुकाबलों के बाद ग्रुप सी के मैचों का आयोजन होगा, जो कि भारतीय समयानुसार देर रात खेला जाएगा।इन सारे मुकाबले की फुल डिटेल दें उससे पहले ये जान लें कि आज कौन-कौन सी टीमें मैदान में उतरने वाली हैं। वो कौन सी टीमें होंगी जो आज अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की करेंगी और कौन इस रेस से बाहर हो जाएंगी। जिन टीमों के मुकाबले आज देखने को मिलेंगे उनमें फ्रांस, अर्जेंटीना, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, साउदी अरब और मेक्सिको शामिल हैं।फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को यानी आज 4 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ट्यूनिशिया और फ्रांस में होगा। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच होगा। ये दोनों मुकाबले ग्रुप डी के होंगे। पोलैंड और अर्जेंटीना आज तीसरे मैच में भिड़ेंगे जबकि साउदी अरब और मेक्सिको के बीच चौथा मैच खेला जाएगा। ये ग्रुप सी के मुकाबले होंगे।भारतीय समय से सभी मुकाबले आज रात के वक्त में ही होंगे। ट्यूनिशिया और फ्रांस के बीच मुकाबला रात के 08:30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क का मैच भी रात के साढ़े 8 बजे से ही खेला जाएगा। वहीं, पोलैंड VS अर्जेंटीना और साउदी अरब vs मेक्सिको के मुकाबले देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे।