स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स और उनकी क्वालिटी के बारे में आप सही तरह से नहीं जानते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स के कारण कभी-कभी स्किन पर विपरीत असर भी देखने को मिलता है। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय माना जाता है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से अपनी स्किन को पैम्पर करें।

इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स में एलोवेरा जेल को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे अधिक यंगर बनाता है, बल्कि इससे आपकी स्किन अधिक ब्राइटन भी होती है। यहां तक कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी अब कंपनियां एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने लगी हैं। दरसअल, एलोवेरा जेल में कुछ स्किन ब्राइटनिंग कंपाउंड जैसे एलोइन और एलोसीन पाए जाते हैं। जिसके कारण इसके इस्तेमाल से स्किन पर जल्द ही असर नजर आने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप एलोवेरा जेल की मदद से अपनी स्किन को अधिक ब्राइटन किस तरह कर सकती हैं-

एलोवेरा जेल और खीरे का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर सेंसेटिव है तो ऐसे में एलोवेरा जेल के साथ खीरे का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। यह फेस पैक गर्मियों के लिए बेहद अच्छा है और यह आपकी स्किन को नेचुरली ब्राइटन करने में मदद करेगा। 

आवश्यक सामग्री- 

एक चम्मच एलोवेरा जेल
एक कटा हुआ खीरा
एक चम्मच शहद

इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले खीरे को काटकर उसे ब्लेंड कर लें। (एलोवेरा के फायदे)
अब इसमें पेस्ट में एलोवेरा जेल और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब अपनी स्किन को क्लीन करके इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
करीबन 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। 
इसे भी पढ़ें :  रात में बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल और हल्दी का करें इस्तेमाल
यह फेस पैक आपकी स्किन को लाइटन व ब्राइटन करने में मदद करता है। यह एक ऐसा फेस पैक है, जो सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा है।  

आवश्यक सामग्री- 

एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
आधा बड़ा चम्मच शहद

इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और हल्दी डालकर मिक्स कर लें।
अब इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब आप अपनी स्किन क्लीन करके इस पेस्ट को लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, इसे ठंडे पानी से धो लें।