भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सुबह 5:30 से 7 बजे के बीच सभी 64626 मतदान केंद्रों (103 सहायक मतदान केंद्रों सहित) पर मॉक पोल सम्पन्न किया गया। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय 7 बजे से प्रारम्भ हो गया। शाम 5 बजे तक प्रदेश में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ।