एटीएम कार्ड बदलकर स्वैपिंग मशीन से निकाले 60 लाख
नई दिल्ली | उत्तरी बाहरी जिला साइबर सेल ने एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर स्वैपिंग (पीओएस) मशीन से पैसे निकालने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने नौ स्वैपिंग मशीनें, 17 डेबिट कार्ड, 10 चेक बुक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंग अब तक 60 लाख की ठगी कर चुका है।एनसीआरपी पोर्टल के जरिये उत्तरी बाहरी जिला साइबर सेल को राजकुमार चौहान की शिकायत मिली। जिन्होंने बताया कि एटीएम पर किसी ने उसका डेबिट कार्ड बदल दिया और उसके बैंक खाते से 2.29 लाख रुपये निकाल लिए गए। जांच में पता चला कि पैसे जयपुर में एक पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से निकाले गए थे। मामले की जांच करने पर पता चला कि दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में डेबिट कार्ड स्वैपिंग गैंग सक्रिय है। गिरोह के सदस्य एटीएम कियोस्क पर लोगों की मदद करने के बहाने कार्ड की अदला-बदली करते हैं। इसके साथ-साथ पीड़ित को झांसा देकर उनका पिन नंबर ले लेते हैं। उसके बाद डेबिट कार्ड से पीओएस मशीन के माध्यम से पैसे निकाल लेते हैं।