रीवा ।   रीवा के ऐतिहासिक मां कालिका मंदिर में शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उनके सहयोगियों ने भंडारे का आयोजन किया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रानी तालाब स्थित मां कालिका मंदिर पहुंच माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना किए और उसके बाद हवन कर रीवा सहित पुरे विश्व के कल्याण की कामना की। इस दौरान रानी तालाब परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां दस हजार से ज्यादा लोग प्रसाद ग्रहण किए। प्रसाद के रूप में विभिन्न तरह के पकवान बनवाए गए, जिसका आनंद लेने खास से आम व्यक्ति रानी तालाब पहुंचा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, 500 वर्षों का कलंक खत्म हुआ है। ऐसे कार्य अच्छे कार्यों ने उत्पन्न होने वाली बधाओं को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरा देश उन्नति करे, भारत विश्व गुरु बने, मैंने माता रानी से कामना की है।