अलीगढ।  थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल के तेलीपाड़ा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। तलीपाड़ा का रहने वाला 25 वर्षीय आरिश पुत्र राशिद रोजा रखे हुए था वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी कुछ युवक बाइक पर आए और आरिश पर एक के बाद एक आठ-नौ गोलियां चला दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।  सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक आरिश तीन बेटों में बड़ा था। बेटे की हत्या से परिवार में मातम छा गया है।  युवक को गोली मारने की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग खड़े हैं, उनमें से एक बैठने की कोशिश करता है, तभी दो बाइक पर सवार युवक वहां रूके। युवकों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सड़क पर गिरने के बाद भी हमलावरों ने गोली मारीं। हमलावर गोली मार कर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।