नई दिल्ली । दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आप की तरफ से मेयर पद के लिए महेश खिची को उम्मीदवार बनाया गया है और इसके अलावा डिप्टी मेयर के लिए रविन्द्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है। देश की राजधानी दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 26 अप्रैल को होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल की है।आम आदमी पार्टी ने भी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आम आदमी की तरफ से मेयर पद के लिए महेश खिची को उम्मीदवार बनाया गया है और इसके अलावा डिप्टी मेयर के लिए रविन्द्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के दोनों उम्मीदवार सिविक सेंटर में  दोपहर 12 बजे अपना नामांकन भरेंगे। दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम में इस साल मेयर का पद एससी उम्मीदवार के लिए रिजर्व है। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर दोनों आम आदमी पार्टी के नेता ही हैं। बता दें कि मौजूदा मेयर डॉ शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल थे, जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है। मेयर पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुने गए 45 साल के महेश खिची देव नगर के वार्ड 84 से निगम पार्षद है। यह वार्ड करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। महेश खिची   इंडिया अगेंस्ट करप्शन  आंदोलन के वक्त से पार्टी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए प्रचार किया है। महेश खिची ने दिल्ली के मोती लाल नेहरू कॉलेज, साउथ कैंपस से कॉमर्स की पढ़ाई की है। आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार 35 साल के रविंद्र भारद्वाज अमन विहार से पार्षद हैं। रविंद्र दो बार पार्षद रह चुके हैं। रविंद्र अन्ना आंदोलन के दौरान पार्टी में शामिल हुए थे । इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन और इग्नू  ( इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) से इसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।