भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में दो महीने से सैलरी नहीं मिलने पर सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने वाला युवक गुस्से में आकर कंपनी से मिला लैपटॉप चाय की केतली लेकर भाग गया। हालांकि पुलिस ने जब उससे संपर्क किया तब उसने बताया की सैलरी नहीं मिलने पर वह यह सामान लेकर अपने गॉव लौट आया है। 
अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर में रहने वाले अनिल कुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करते हैं। उनकी एजेंसी में सतना निवासी आनंद कुमार सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। उसकी ड्यूटी अवधपुरी क्षेत्र में स्थित सरला स्टेट में थी, यहॉ उसे आने-जाने वालों की एंट्री करने के लिए कंपनी की और से एक लैपटॉप और चाय की केतली दी गई थी। बीती 12 फरवरी को वह बिना कोई सूचना दिये लैपटॉप और चाय की केतली लेकर अपने गॉव सतना चला गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब गार्ड आनंद कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया तब उसने बताया कि सुपरवाइजर अनिल कुमार तिवारी ने उसे दो माह की सैलरी नहीं दी, इस कारण वह लैपटॉप और चाय की केतली लेकर अपने गॉव आ गया और दोनो सामान उसके पास रखे हुए है। हालांकि पुलिस ने गार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।