विजय मत,भोपाल। 
भोपाल
   मध्य प्रदेश की आल राउंडर  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय महिला अंडर19 -  T 20 क्रिकेट स्पर्धा की खिताबी जीत के बाद  विमेंस अंडर 19 टी- 20 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ए का नेतृत्व करने के बाद बी. सी. सी. आई. ने सौम्या  तिवारी 13 से 19 नवंबर तक विशाखापत्तनम में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की उपकप्तान नियुक्त किया है। स्पर्धा में इंडिया ए, इंडिया बी के साथ श्रीलंका व वेस्टइंडीज की टीम भाग लेंगी।  इसके बाद 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक मुंबई में  न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश से सौम्या तिवारी इकलौती महिला क्रिकेटर हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस खिलाड़ी को लेकर बहुत पहले से बड़ी उम्मीदें जता रखीं थीं। इसलिए उन्हें खेलने का पर्याप्त अवसर और हर आयुवर्ग की टीम का प्रतिनिधित्व करने के मौके उन्हें दिए। सौम्या हर कसौटी पर खरी उतरीं। बरसों बरस बाद भोपाल की कोई महिला क्रिकेट खिलाड़ी को इंडिया की ब्लू ब्रिगेड के साथ विदेशी टीमों के खिलाफ खेलते हुए देखने को मिलेगा। फिलहाल शहडोल की पूजा वस्त्राकर मध्यप्रदेश से इकलौती टीम इंडिया की खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सौम्या मध्यप्रदेश की दूसरी एवं भोपाल की पहली स्टार हैं। सौम्या रूपी सितारे ने घरलू क्रिकेट में अपनी चमक खूब बिखेरी है और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंतरिक्ष पर ऐसे ही अपनी चमक से भोपाल, मध्यप्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन करने को तैयार हैं। 

 उल्लेखनीय है की बीसीसीआई की नजर सौम्या पर काफी समय से है।  सौम्या को दूसरी बार एनसीए में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था उस दौरान सौम्या ने प्रतियोगिता के दौरान 10 मैचों में से 8 मैचों में अपनी टीम को विजय दिलाई थी।  सौम्या का प्रदर्शन बेटिंग में दूसरे स्थान पर एवं बॉलिंग में प्रथम स्थान रहा था। ज्ञात रहे सौम्या भोपाल की अरेरा क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इंडिया टीम के चयन तथा उपकप्तान बनाए जाने की की जानकारी मुख्य कोच सुरेश चेनानी ने विजय मत को दी है । सौम्या का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन वैसे तो सबके लिए खुशी की खबर है खासकर उन माता-पिता के लिए जो बेटियों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। और जो बेटी को डॉक्टर, इंजीनियर, जज,वकील, सीए, एमबीए आदि कोर्स कराने में ही सुनहरा भविष्य समझते हैं। भोपाल डिवीजन ने सौम्या के चयन पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।