नई दिल्ली । गूगल और सैमसंग ने एआई फीचर वाले अपने स्मार्टफोन्स बाजार में पेश कर ‎दिए हैं। गूगल ‎पिक्सल 8 और सेमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज में तमाम एआई फीचर्स ‎दिए गए हैं। इन फीचर्स की वजह से कहीं ना कहीं एप्प्ल पिछड़ रहा है। एप्पल के लेटेस्ट फोन में इस तरह का कोई एआई फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि, जल्द ही एप्पल आईफाेन में भी एआई का फीचर दिया जा सकता है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है ‎कि कंपनी जनरेटिव एआई सॉफ्टवेयर फीचर्स पर काम कर रही है। इस हफ्ते हुई बैठक में बताया गया है ‎कि वो जनरेटिव एआई सॉफ्टवेयर फीचर पर काम कर रहे हैं। ये फीचर्स इस साल के अंत तक ग्राहकों को मिल सकते हैं। ये पहला मौका नहीं है जब एप्पल के जनरेटिव एआई पर काम करने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले मार्क गुरमैन ने जानकारी दी थी कि आईओएस 18 एप्पल के आईओएस हिस्ट्री में सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। यानी आईओएस 18 में एआई फीचर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।