नक्सली कनेक्शन का नेटवर्क खंगालने पहुंची एटीएस
लखनऊ में दर्ज एक मामले में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने पर एटीएस बुधवार को देवरिया जिले में खुखुंदू थाना क्षेत्र के बड़ी रार गांव पहुंची। वहां किसान आंदोलन से जुड़े बृजेश कुशवाहा के घर तीस मिनट तक तलाशी ली। इसके बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई।
बड़ी रार निवासी बृजेश कुशवाहा पर लखनऊ में जालसाजी का एक केस दर्ज है, जिसमें गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। उसकी शादी झारखंड में हुई है। वह विभिन्न किसान आंदोलनों से जुड़ा हुआ है।
एटीएस सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पहुंची और उसे हिरासत में ले ली। उसके घर से कुछ साहित्य भी लेकर गई। एटीएस नक्सली कनेक्शन होने की आशंका को लेकर काफी देर तक पूछताछ की। उसके बड़े भाई और भाभी से भी जानकारी ली।
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एटीएस आई थी और बृजेश कुशवाहा को हिरासत में लेकर गई है। नक्सली कनेक्शन के बारे में जांच पड़ताल एटीएस कर रही है।