नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब होने पर सरकार ने प्रदूषण फैलानेवाले वाहनों पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत दिल्ली परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों पर 21 करोड़ 16 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं, गड़बड़ी करने वाले 57 पीयूसी केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया के तहत प्रदूषण फैलाने के आरोप में 21 हजार 165 वाहनों के 10-10 हजार रुपये के चालान काटे हैं, जिनका कुल जुर्माना 21 करोड़ से अधिक बैठता है। वाहन प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत की गई कार्रवाई में गत एक जनवरी से गत 22 अक्टूबर तक ओवरलोडेड के आरोप में 2370 चालान काटे गए हैं। इस दौरान प्रदूषण को लेकर कुल छह लाख 79 हजार 905 वाहनों की जांच की गई है। बगैर पीयूसीसी वाले 21 हजार 165 के चालान काटे गए हैं। 49 वाहनों के धुआं फैलाने के आरोप में चालान काटे गए हैं। डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई हो रही है।इस साल अभी तक ऐसी 14,483 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। नो पार्किंग के एक लाख तीन हजार 639 चालान काटे गए हैं।