भाजपा ने फिर आबकारी नीति पर आप पर साधा निशाना
दिल्ली | भाजपा ने एक बार फिर से दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा है।रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक आरटीआई आवेदन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से सरकारी खजाने को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने ट्वीट करते हुए नई आबकारी नीति को 'आप का पाप' तक कह डाला।शहजाद पूनावाला ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नई शराब नीति थी, दरअसल 'वो खराब नीति थी, वो आबकारी नहीं पापकारी नीति थी'। इसका प्रमाण आरटीआई के माध्यम से सामने आया है। किस प्रकार नई शराब नीति को लागू करने से दिल्ली सरकार और दिल्ली के राजस्व को दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आरोप लगाया कि आप नेताओं के द्वारा शराब माफियाओं से खाए गए कमीशन का प्रमाण भी स्टिंग ऑपरेशन से सामने आ गया है।इसीलिए जो इस मामले में लिप्त पाए गए हैं उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिल रही। साथ ही कहा है कि नई नीति के तहत दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 21 से 31 अगस्त 22 तक 5036 करोड़ कमाए, यानी 17.5 करोड़ रुपये प्रतिदिन, जबकि पुरानी आबकारी नीति से सितंबर 2022 में 768 करोड़ कमाए यानी 25.6 करोड़ रुपये प्रति। इस लिहाज से राजस्व को प्रतिदिन आठ करोड़ रुपये प्रतिदिन की हानि हुई।