बीजापुर :  छत्तीसगढ़ शासनस के पहल पर अपने पारंपरिक खेलों के सरंक्षण एवं संर्वधन हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर ब्लाक लेवल छत्तीसढ़िया ओलंपिक का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। कुड़ियम ने सभी खिलाड़ियोें को जीत की अग्रिम बधाई एचं शुभकामना देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जिला खेल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत फागेश सिंन्हा ने बताया क्लस्टर स्तर पर चयनित खिलाड़ियों द्वारा ब्लाक स्तर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 14 पारंपरिक एकल एवं दलीय खेल शामिल है। जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगा। गिल्ली डंडा, बांटी, भौरा, फुगड़ी, रिलेरेश, रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी लंबी कूद एवं लम्बी दौड़ जैसे खेल प्रतियोगिता होगी। बीजापुर जिले के अन्य ब्लाकों में भी ब्लाक स्तर पर इन खेलों का प्रतियोगिता हो रहा है। ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे। खेल प्रतिस्पर्धा के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बी पुष्पाराव, जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।