Pistol के बल पर लूटी कार
दिल्ली कैंट इलाके में शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर फॉर्च्यूनर कार लूट ली। चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सामने एक गोली चला दी और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। घटना के समय चालक अपने मालिक को एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद मेरठ जा रहा था।पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली कैंट थाना पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और घटनास्थल से बरामद बाइक के जरिए उनकी पहचान कर रही है।मेरठ के एक कंपनी में बतौर चालक काम करने वाले राहुल ने शनिवार रात दिल्ली कैंट थाने में फॉर्च्यूनर कार लूटने की शिकायत की। उसने बताया कि वह अपने मालिक गौरव भारद्वाज को एयरपोर्ट छोड़ने आया था। उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने के बाद मेरठ जा रहा था। आरटीआर फ्लाईओवर के पास बगल से एक बाइक गुजरी, उस पर दो युवक सवार थे।इनमें से एक युवक ने पिस्टल दिखाते हुए कार रोकने की धमकी दी। राहुल ने कार को झरहेड़ा गांव में स्थित एक दुकान के पास रोक दी। बदमाशों ने अपनी बाइक कार के आगे लगा दी। दोनों ने राहुल को पिस्टल दिखाई और उसे धमकाते हुए कार की चाबी छीन ली। उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर उसके पैर के पास गोली चला दी। डरे सहमे पीड़ित ने मोबाइल बदमाशों के हवाले कर दिया।