भोपाल ।    विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओंं से मारपीट करने के मामले में रातीबड़ थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ  केस दर्जकर लिया। हालांकि पुलिस ने एनसीआर के तहत कार्रवाई की है। अब इस मामले में विहित के अधिकारी दोपहर में बैठक कर फैसला लेंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम एक झगड़े के मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक, उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे। जहां उनके साथ थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्वत और थाने के पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की थी। बाद में पुलिस के आला अफसरों के बाद मामला शांत हो गया था। देर रात में विहिप मध्य भारत प्रांत मंत्री राजेश जैन ने पुलिस के आला अफसरों से बातचीत की तो थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एनसीआर के तहत कार्रवाई की। हालांकि संगठन के कार्यकर्ता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, और प्रांत के अधिकारी दोपहर में बैठकर फैसला लेंगे। बताया जाता है कि आज इस मामले में थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।