मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिग्गज समाजवादी नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए। वे पहले भोपाल जाएंगे। वहां से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को साथ लेकर मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई पहुंचेंगे। दोनों नेता वहां कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मुझे और कमलनाथ जी को मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश है। उसी के तहत मैं यहां से भोपाल जा रहा हूं। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर सैफई जाऊंगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्त्येष्टि के बाद देर शाम तक वापस लौटेंगे। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता के निधन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री अगले दो दिनों तक भेंट-मुलाकात में रहने वाले थे। मंगलवार सुबह उनको कवर्धा में विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास के साथ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक और प्रेस वार्ता करनी थी। AICC की ओर से सैफई जाने का निर्देश मिलने के बाद उनका कार्यक्रम बदला। सुबह होने वाले कार्यक्रमों को रात में निपटा लिया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रायपुर लौट आए।

सोमवार सुबह हुआ था नेताजी का निधन
मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को सुबह 8.16 बजे अंतिम सांस ली। वे 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके निधन की सूचना पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

आज तीन बजे से होनी है अन्त्येष्टि
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को ही गुरुग्राम से उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया गया था। वहां उनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ जुटी है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बताया है, मंगलवार को तीन बजे नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कई राज्यों मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता वहां पहुंच रहे हैं।