मथुरा ।  आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह प्रत्येक राम भक्त के लिए बहुत गर्व की बात है कि अयोध्या में अगले माह राम मंदिर का सपना सच होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मथुरा दौरे के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं वे न तो राम मंदिर का निर्माण करा सके और न ही अनुच्छेद 370 या रूढ़िवादी तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर सके। प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के कारण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सका और यह हर राम भक्त के लिए गर्व की बात है। सीएम धामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर कहा कि लोग इन लोगों के चरित्र को जानते हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण की कोशिश को विफल करने के लिए हर संभव प्रयास किया था।  आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर को लेकर अब वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाल है। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास और प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है।