भोपाल ।   मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपना प्रोफाइल बदल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपना प्रोफाइल बदल दिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे लिखा मोदी का परिवार। रविवार को बिहार में पूर्व सीएम लालू यादव ने एक सभा में पीएम मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में भाजपा नेता अपने आपको मोदी का परिवार बता रहे है। इसलिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया बायो को बदल कर लिख रहे है मोदी का परिवार। पूर्व सीएम लालू यादव के मोदी के परिवार पर निशाना साधते हुए परिवारवाद को बचाव किया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। अब पूरा देश ही बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। इसके साथ ही मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में भाजपा नेता अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने प्रोफाइल को बदल कर नाम के आगे लिख रहे है मोदी का परिवार।  

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदल कर मोदी का परिवार लिखने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश को अपना परिवार माना, लेकिन लालू यादव से लेकर जो अपने ही परिवार में समाहित पार्टिया है उनके मन में केवल अपना परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार यह कैंपने भाजपा ने पूरे देश के अंदर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जीवन का एक-एक पल, एक-एक क्षण इस भारत माता के लिए देश के लिए समाज के लिए गरबीों के कल्याण के लिए लगाया है। ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है। उन्होंने कहा कि उनका विजन वसुदेव कुटुंबकम दुनिया एक परिवार है। शर्मा ने कहा कि छोटे लोग, छोटे मन के लोग अब लाल यादव जैसे लोगों के लिए क्या कहा जाए। जो केवल और केवल अपने बेटी अपने बेटे तक सीमित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के बड़े संदर्भ में उनका मन उनका हृदय और उनका काम दुनिया के अंदर बड़ा है और प्रधानमंत्री जी के लिए पूरा देश एक परिवार है।