दिल्ली हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में BBC को जारी किया नोटिस..
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को गुजरात की एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा दायर की गई मानहानि मुकदमे की याचिका पर समन जारी किया है। याचिका में दावा किया गया है कि यूके ब्रॉडकास्टर द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ने दो स्तरों पर भारत और इसकी न्यायपालिका के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाया। साथ ही कहा कि इसने भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
जस्टिस सचिन दत्ता की पीठ ने मामले पर नोटिस जारी करते हुए इस मामले में सितंबर में सुनवाई की तारीख लिस्ट की है। याचिका में तर्क दिया गया है कि इस डॉक्यूमेंट्री में देश की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है और साथ ही देश की न्यायपालिका और पीएम नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हैं। एनजीओ की ओर से दायर की गई यचिका की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पेश हुए और उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री के दो पार्ट ने देश और न्यायपालिका को नुकसान पहुंचाया है।