नई दिल्ली । राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण फैलाने वालों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अक्तूबर महीने में प्रदूषण फैलाने वाले 18 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए हैं। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर को देखते हुए रविवार को 2200 से अधिक वाहनों के चालान किए हैं। दिल्ली में पुराने डीजल, पेट्रोल वाहनों और ट्रकों को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20 हजार रुपये का चालान होता है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 6757 वाहनों को रोका। इनमें से 2216 वाहनों का चालान किया। 1024 वाहनों के पास प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र नहीं था। 217 चालान बीएस-तीन के तहत और 975 चालान बीएस-चार के तहत चालान किए गए।