कोरबा, केएफसी चिकन के शौकीनों के लिए अब कोरबा में भी केएफसी की चेन खुल गई है। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध केएफसी वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नही है। कोरबा के पाममाल में धनतेरस के शुभ अवसर पर पाममाल के संचालक दिनेश मोदी ने फीता काटकर इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से केएफसी के जनरल मैनेजर सुधीर, एनएसओ टीम अमित ओहरी कोरबा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कोरबा क्षेत्र में रेस्टोरेंट की मांग काफी समय से की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखकर धनतेरस के अवसर पर केएफसी कोरबा में भी प्रारंभ किया गया। निश्चित ही केएफसी के शौकीनों अब इसका फायदा मिलेगा।
      पाममाल के संचालक दिनेश मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर केएफसी खोलने की मांग वर्षो से की जा रही थी। जिसे पूरा किया गया है। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध केएफसी को सभी जानते है, अब कोरबा के लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे।
      पाममाल में खुले केएफसी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से चेतन बाबा, मनोज अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, अजय राठौर एवं पंजाबी समुदाय के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।